एक्सप्लोरर
Health Tips: हेयर स्ट्रेटनिंग और कलरिंग को लेकर डॉक्टर ने दी वार्निंग
हेयर कलरिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग और हेयर स्मूथिंग सभी उम्र के लोगों के फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनते जा रहे हैं. लेकिन डॉक्टर से जब इन फैशन ट्रेंड को लेकर बात किया गया है तो उनकी राय बिल्कुल अलग है.
हेयर स्ट्रेटनिंग का नुकसान
1/6

हेयर कलरिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग और हेयर स्मूथिंग आजकल ज्यादातर लड़कियां अपने बालों में इन चीजों का इस्तेमाल करवाती हैं. ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ यंग लड़कियां करवाती हैं बल्कि यह सभी उम्र के लोगों के फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनते जा रहे हैं. लेकिन डॉक्टर से जब इन फैशन ट्रेंड को लेकर बात किया गया है तो उनकी राय बिल्कुल अलग है. डॉक्टर ने हेयर कलरिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग और हेयर स्मूथिंग को लेकर वार्निंग दी है.
2/6

उन्होंने कहा कि बालों से लुक काफी बदल जाता है यह सच है लेकिन , FDA (Food and Drug Administration) ने हाल ही में कैंसर की रोकथाम के लिए कहां है कि बालों को सिल्की बनाने वाली चीजों का इस्तेमाल कम से कम करें. ऐसे प्रोडक्ट में फॉर्मेल्डिहाइड और फॉर्मेल्डिहाइड-रिलीजिंग कैमिकल्स (formaldehyde and formaldehyde-releasing chemicals) होते हैं. जिसके कारण कैंसर का खतरा बढ़ता है.
Published at : 04 Jan 2024 07:25 PM (IST)
और देखें























