एक्सप्लोरर
क्या हवा में मिली धूल को भी खत्म कर देते हैं एयर प्यूरीफायर, किस तकनीक से सेहत के लिए होते हैं फायदेमंद?
दिल्ली में एयर क्वालिटी इतनी खराब हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. जानें ये कैसे करते हैं काम.
अगर घर में एयर प्यूरीफायर लगा हो तो घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने चाहिए. इससे बाहर की प्रदूषित हवा घर में नहीं आ सकेगी और एयर प्यूरीफायर को ज्यादा काम नहीं करना पडे़गा.
1/6

एयर प्यूरीफायर दरअसल हवा में मौजूद धूल के कणों, धुआं, पोलन और अन्य जहरीले कणों को फिल्टर करके हवा को प्योर करते हैं. इसमें जानवरों के फर, हवा में फैले बैक्टीरिया और वायरस भी शामिल हैं जिन्हें एयर प्यूरीफायर साफ कर देता है.
2/6

अगर घर में एयर प्यूरीफायर लगा हो तो घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने चाहिए. इससे बाहर की प्रदूषित हवा घर में नहीं आ सकेगी और एयर प्यूरीफायर को ज्यादा काम नहीं करना पडे़गा
Published at : 29 Oct 2024 06:12 PM (IST)
और देखें

























