एक्सप्लोरर
Alert! बुढ़िया के बाल से हो सकता है कैंसर, जानें हेल्थ एक्सपर्ट क्यों खाने से करते हैं मना
तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने शनिवार को बताया कि बैन इसलिए लगाया क्योंकि कॉटन कैंडी में रोडामाइन-बी मिला है.
कॉटन कैंडी
1/6

शायद ही कोई बच्चा होगा जिसने कॉटन कैंडी का स्वाद नहीं चखा होगा. आज भी बच्चों का पसंदीदा होता है कॉटन कैंडी. तमिलनाडु और पुडुचेरी के दो राज्यों में कॉटन कैंडी पर बैन लगाया गया है. तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने शनिवार को बताया कि बैन इसलिए लगाया क्योंकि कॉटन कैंडी में रोडामाइन-बी मिला है
2/6

जिसके कारण मिनिस्ट्री ने कॉटन कैंडी की ब्रिकी और प्रोडक्शन पर रोक लगा दी है. खाद्य सुरक्षा विभाग को कॉटन कैंडी टेस्टिंग के लिए भेजी गई थी. जिसमें कैंसर पैदा करने वाली रोडामाइन-बी केमिकल की पुष्टि हुई है.
Published at : 21 Feb 2024 07:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट























