एक्सप्लोरर
थूक या पानी निगलने में हो रही है परेशानी तो खाने की नली में है ये गंभीर बीमारी
सर्दी जुकाम में गले में दर्द आम बात है. कभी- कभी यह दर्द कुछ समय तक रहता है और फिर गर्म पानी से गार्गल करने के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाता है.
निगलने में कठिनाई
1/5

सर्दी जुकाम में गले में दर्द आम बात है. कभी- कभी यह दर्द कुछ समय तक रहता है और फिर गर्म पानी से गार्गल करने के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाता है. लेकिन अगर आपके गले में काफी समय तक दर्द है और आपको थूक निगलने में, पानी पीने में तकलीफ हो रही है तो आप डिस्फ़ेज़िया जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं.
2/5

डिस्फ़ेज़िया का मतलब होता है कोई भी चीज निगलने में तकलीफ़. थूक, पानी या अगर खाना निगलने में तकलीफ़ होती है, तो उसे डिस्फ़ेज़िया कहते हैं. डिस्फ़ेज़िया तीन कारणों से हो सकता है. यंग पेशेंट्स खासकर महिलाओं में डिस्फ़ेज़िया के कई केसेस देखे गए हैं लेकिन वक्त रहते ये ठीक हो जाता है. वहीं मर्दों में डिस्फ़ेज़िया बीमारी काफी समय तक रहती है. ब्रेन स्ट्रोक,नसें सूखने की बीमारी वाले मरीज जब डिस्फ़ेज़िया का शिकार होते हैं तो उन्हें खाना और पानी दोनों निगलने में काफी तकलीफ होती है.
Published at : 06 Dec 2023 09:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























