एक्सप्लोरर
10 घंटे की सर्जरी के बाद मरीज के पेट से निकला 9 किलो का ट्यूमर, जानें कैसे यह शरीर में बनता है?
एम्स के डॉक्टरों ने 49 साल की महिला के ओवरी से 9 किलो का ट्यूमर निकाला है. यह ट्यूमर ग्रैनुलोसा सेल ट्यूमर था. यह ट्यूमर दूसरे ऑर्गन से भी जुड़ा हुआ था. जिसके कारण सर्जरी 10 घंटे तक चली.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला को ग्रैनुलोसा सेल ट्यूमर (जीसीटी) था, जो एडवांस स्टेज में था. यह सर्जरी बेहद खतरनाक था. क्योंकि ट्यूमर शरीर के दूसरे अंगों से भी जुड़ गया था. अगर वक्त रहते महिला की सर्जरी नहीं होती तो कुछ दिन में जान चली जाती है.
1/6

ट्यूमर या नियोप्लाज्म तब बढ़ते हैं जब शरीर में कोशिकाएं असामान्य रूप से विभाजित और गुणा होती हैं.शरीर में कोशिकाएँ सामान्य रूप से मर जाती हैं और उनकी जगह नई कोशिकाएं ले लेती हैं.
2/6

हालांकि, अगर किसी कोशिका का डीएनए क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो कोशिका असामान्य हो सकती है और तेज़ी से विभाजित होने लगती है.असामान्य कोशिकाएं खुद की प्रतियां बनाती हैं, जिससे एक पिंड या ट्यूमर बनता है.
Published at : 12 Dec 2024 06:31 PM (IST)
और देखें























