एक्सप्लोरर
Period Symptoms and Signs: पीरियड्स से पहले ब्रेस्ट में होता है दर्द, तो लक्षणों की पहचान कर... ऐसे पाएं छुटकारा
पीरियड्स के पहले ब्रेस्ट में दर्द और असहजता महसूस हो रही है तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
पीरियड्स के लक्षण
1/6

लड़की और महिला के पीरियड्स से ठीक से पहले शरीर में यह सब दिक्कतें शुरू होती हैं. फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट के कारणों, संकेतों और लक्षणों को जानने से आपको अपनी स्थिति को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिल सकती है.
2/6

यह जानना जारूरी है कि फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट कोई बीमारी या एक प्रकार का स्तन कैंसर नहीं है. यह एक नॉन कैंसरस स्थिति है. यह स्थिति है जो इसका अनुभव करने वाली प्रत्येक महिला में अलग-अलग तरह से लक्षण दिखती है. हालांकि, सामान्य तौर पर, यह महिला के पीरियड्स साइकल के नैचुरल के कारण शरीर में होने वाले हार्मोनल चेंजेज के कारण होता है. चूंकि पूरे साइकल में हार्मोन के स्तर में उतार-चढ़ाव होता है, इससे स्तनों में सूजन और कोमलता हो सकती है और साथ ही गांठ या सिस्ट भी होने लगते हैं.
Published at : 02 Aug 2023 07:12 PM (IST)
और देखें























