एक्सप्लोरर
Cake Tips: आप भी घर पर बनाते हैं केक, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
केक बनाते वक्त अधिकतर लोग कुछ गलती कर देते हैं. जिससे केक का शेप और स्वाद दोनों बिगड़ जाता है. आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में.
केक बनाने का सही तरीका
1/6

बर्थडे हो या एनिवर्सरी अधिकतर लोगों के घर पर केक कटिंग होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बाजार का केक न खाकर घर पर बना केक खाना ज्यादा पसंद करते हैं. अक्सर महिलाएं केक बनाते वक्त कुछ गलतियां कर देती है, जिससे केक स्पंजी नहीं बन पाता और उसमें कहीं ना कहीं कमी रह जाती है.
2/6

केक बनाने के लिए आपके पास सभी इंग्रेडिएंट्स होने चाहिए. आप केक में मैदे के अलावा सूजी और बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप केक को अच्छा फूलाना चाहते हैं, तो केक बनाने वाले मिश्रण में थोड़ा ईनो मिला सकते हैं. ऐसा करने से केक फूलने लगेगा.
Published at : 19 Apr 2024 03:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























