एक्सप्लोरर
Welcome 2022: घर पर कर रहे हैं न्यू ईयर पार्टी का आयोजन, इन बेहतरीन स्नैक्स को करें मेन्यू में शामिल
किचन हैक्स (PC: Freepik)
1/6

Kitchen Hacks For New Year Party 2022: साल 2021 अपने अंतिम चरण में आ गया है. 3 से 4 दिन बाद साल 2022 का आगाज हो जाएगा. ऐसे में हर कोई नये साल के वेलकम को लेकर बहुत excited रहता है. नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग घर पर पार्टी का आयोजन करते हैं. लेकिन, कई बार यह समझ में नहीं आता है कि पार्टी में मेहमानों का क्या सर्व किया जाए. अगर आप भी इस confusion से परेशान है तो हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए है. आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्नैक्स को शामिल अपनी न्यू ईयर पार्टी को मजेदार बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन स्नैक्स के बारे में (PC: Freepik)
2/6

बेक्ड पनीर समोसा-आपको बता दें कि बेक्ड पनीर समोसा टेस्टी के साथ-साथ एक बहुत ही हेल्दी रेसिपी भी है. इसमें आपको समोसे के फीलिंग को तैयार कर समोसा तैयार करना है. बाद में इसे Bake कर देना हैं.
3/6

फिश कबाब-फिश कबाब एक बहुत ही बेहतरीन रेसिपी है जिसे आप अपने न्यू ईयर के मेन्यू में शामिल कर सकते हैं. इसके साथ पेस्तो सॉस भी सर्व किया जाता है जिससे इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. (PC: Freepik)
4/6

मुर्ग काली मिर्च टिक्का-आपको बता दें कि मुर्ग काली टिक्का एक बहुत टेस्टी स्नैक है. इससे पहले तंदूर में पकाया जाता और फिर चटनी के साथ सर्व किया जाता है. यह सर्दी के दिनों में सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है. (PC: Freepik)
5/6

दही कबाब-बता दें कि पनीर कबाब बनाने के लिए दही, पनीर, प्याज, अदरक और काली मिर्च का यूज किया जाता है. इसे बाद में चटनी के साथ सर्व किया जाता है. यह बाहर से बेहद क्रिस्पी और अंदर से बिल्कुल नरम है. (PC:Instagram)
6/6

वेजिटेबल कटलेट-आप आलू, गाजर आदि की मदद से मिक्स वेज कटलेट बना सकते हैं. यह खाने में जितना ही स्वादिष्ट लगता है उतना ही हेल्दी भी होता है. (PC: Freepik)
Published at : 28 Dec 2021 02:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























