एक्सप्लोरर
बनाना चाहती हैं खिले हुए चावल? तो इस बार ट्राई करें ये टेकनीक
चावल पकाना जितना आसान होता है उतना ही ट्रिकी भी होता है. कई बार इसमें पानी कम हो जाता है, तो कई बार ज्यादा. तो आइये जानते हैं कि खिले-खिले चावल बनाने का सही तरीका क्या है.
cook rice
1/6

चावल भारत के प्रमुख आहार में से एक है, जिसे खाने के बाद ही मानो तृप्ति होती है. कुछ लोग इसे प्रेशर कुकर में बनाते हैं, तो कुछ खुले बर्तन में. हर किसी का अपना तरीका है. वहीं, तरीके अलग होने के कारण चावल की बनावट में भी काफी अंतर आ जाता है.
2/6

अगर आपके चावल भी बनने के बाद गीले हो जाते हैं, तो परेशान न हों क्योंकि खिले हुए चावल बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं बल्कि एक टेकनीक है, जिसे फॉलो करके आप भी दानेदार और खिले हुए चावल तैयार कर सकते हैं.
Published at : 22 Feb 2024 05:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























