एक्सप्लोरर
Delicious Chutneys: खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए ऐड करें ये पांच मजेदार चटनी
Delicious Chutneys: खाने के साथ परोसी गई चटनी खाने के स्वाद को और स्वादिष्ट बना देती है. ऐसे में आप इन पांच चटनी को ट्राई कर सकते हैं. यह खाने को टेस्टी बनाने में मदद करेंगी.
अगर आप भी टेस्टी खाना बनाना चाहते हैं, तो खाने के साथ इन पांच चटनी को ट्राई कर सकते हैं.
1/6

खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करती हैं, ऐसे मैं आप ये पांच चटनी घर पर बना सकते हैं.
2/6

आप घर पर पुदीने की चटनी बना सकते हैं, इसे बनाने के लिए हरा धनिया, पुदीने के पत्ते, लहसुन और कुछ मसालों की जरूरत पड़ सकती है.
3/6

इसके अलावा आप प्याज की चटनी भी बना सकते हैं, प्याज को राई, जीरा, मिर्च और मसालों के साथ भूनकर बनाया जाता है.
4/6

इमली की चटनी बनाने के लिए आपको इमली का गूदा, गुड, खजूर, जीरा, धनिया जैसे मसाले की जरूरत पड़ेगी.
5/6

आप इन पांच चटनी को घर पर बनाकर अपने खाने को डबल टेस्टी बना सकते हैं.
6/6

नारियल की चटनी को ताजे नारियल, हरी मिर्च, अदरक, धनिया और बाकी मसालों का इस्तेमाल कर बनाया जाता है.
Published at : 27 Jun 2024 03:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























