एक्सप्लोरर
अंडे की इस खास रेसिपी को शायद ही आपने पहले चखा होगा, तो फिर देर किस बात की एक बार जरूर करें ट्राई
अंडे की आपने कई तरह की रेसिपी खाई होगी आज हम आपको एक खास तरह की तंदूरी अंडे की रेसिपी बनाने जा रहे हैं. जिसे खाने के बाद आपका स्वाद बढ़ जाएगा.
तंदूरी एग रेसिपी (सोर्स: गूगल)
1/4

इन तंदूरी अंडों को बिरयानी में डाला जा सकता है या मसाला अंडे बनाने के लिए करी में मिलाया जा सकता है. आप उन्हें कुछ केचप या अपनी पसंद के डिप के साथ खा सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि अंडे उबाल लें, उन्हें मैरीनेट करें और फिर उन्हें ग्रिल करें. दही के साथ मसालों के मिश्रण की परत इस व्यंजन के स्वाद को और बढ़ा देती है.
2/4

एक बाउल में बेसन, दही, नींबू का रस, लाल मिर्च पाउडर, तंदूरी मसाला और नमक मिलाएं.
Published at : 28 Dec 2022 09:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























