Vipin Sharma की Inspiring Journey: Canada में संघर्ष, Chef और Editor की जिंदगी, Irrfan से मिली नई राह और Taare Zameen Par से मिली पहचान
यह interview अभिनेता Vipin Sharma की जिंदगी, struggle और acting के सफर को बेहद simplicity और ईमानदारी से सामने रखता है. बातचीत में वह बताते हैं कि कैसे निजी कारणों से वह Canada गए, जहां न कोई support था और न ही industry से जुड़ाव। वहां survival के लिए उन्होंने छोटे-मोटे काम किए, chef बने और vegetarian होने के बावजूद मुश्किल हालातों का सामना किया.
Vipin share करते हैं कि फिल्म industry से जुड़े रहने की चाह ने उन्हें editing की तरफ मोड़ा, क्योंकि FTII में उन्होंने editing का सिनेमा पर गहरा असर देखा था. Irrfan Khan से हुई मुलाकात और बदलते cinema पर चर्चाओं ने उनके भीतर actor को फिर से जगा दिया। Acting छोड़ने के बाद खुद को दोबारा train करना, workshop करना और फिर सब कुछ छोड़कर वापस लौटना उनके passion को दिखाता है.
Taare Zameen Par में पिता का किरदार उन्हें पहचान दिलाता है, लेकिन image का बोझ भी देता है। इसके बावजूद Vipin Sharma ने अलग-अलग किरदारों से खुद को लगातार reinvent किया.

























