एक्सप्लोरर
Murg Zafrani Tikka: विकेंड में घर पर रखी है कॉकटेल पार्टी तो बनाएं मुर्ग जाफरानी, बनाना है बेहद आसान
हाउस पार्टी करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक खास रेसिपी.
मुर्ग जाफरानी
1/4

इसे आप अपने मेनू में शामिल कर सकते हैं. जाफरानी मुर्ग टिक्का एक बार खा लेंगे तो इसका नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. एक बार खा लेंगे तो बार-बार खाने का करेगा मन. यह रेसिपी ऐसी चीजों से बनाई जाती है जो आसानी से आपके घर में उपलब्ध है.
2/4

पहले इस इसमें चिकन को मैरिनेट करने के लिए रख दें. यह स्वादिष्ट टिक्का, कॉकटेल, इवनिंग स्नैक्स, लंच और यहां तक कि डिनर में भी आजमा सकते हैं. यह कबाब किटी पार्टियों, बारबेक्यू पार्टियों, बुफे और पारिवारिक समारोह के लिए बेस्ट है. सबसे पहले चिकन ब्रेस्ट को टिक्का के टुकड़ों में काट लें.
Published at : 02 Jun 2023 07:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























