एक्सप्लोरर
Makhana Chaat: शाम की चाय के साथ एक बार मखाना चाट ट्राई कीजिए, बाकी सभी तरह के चाट हमेशा के लिए भूल जाएंगे आप
शाम के चाय के साथ हर किसी को कुछ चटपटा खाने का मन करता है. आज हम इसी को ध्यान में रखकर आपके लिए लाए हैं ये खास रेसिपी.
मखाना चाट
1/4

शाम के स्नैक्स में चाय के साथ चटपटा खाने का मजा ही हुआ कुछ और होता है. अगर चटपटा फ्लेवर के साथ हेल्दी, आसानी से बनने वाला और फाइबर से भरपूर हो तो फिर क्या कहना. आज हम आपके लिए लाए हैं आसानी से घर में बनाएं जाने वाला मखाना चाट. इस रसोई में रखें मसाला से आराम से बनाया जा सकता है.
2/4

यह आसानी से बनाई जाने वाली चाट रेसिपी उन दिनों के लिए बहुत अच्छी है जब आप बिल्कुल भेज खाना खा रहे हैं. अगर आप नवरात्रि में व्रत पर हैं तो यह रेसिपी आपके बहुत ही काम के आने वाली है.यह चाट झटपट और स्वादिष्ट स्नैक बन सकती है। फाइबर और खनिजों के गुणों से भरपूर, मखाना एक संतोषजनक इलाज है.
Published at : 24 Mar 2023 06:12 PM (IST)
और देखें

























