एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के सबसे फेमस 7 शेफ, ऐसा खाना बनाते हैं कि लोग अंगुलियां चाटते रह जाएं
थ्री स्टार, फाइव स्टार, सेवन स्टार होटलों में खाने की जिम्मेदारी शेफ पर होती हैं. विशेष बात यह है कि खाने की बदौलत की ये शेफ सेलिब्रिटी से कम नहीं होते हैं.
गार्डन रामसे दुनिया के सबसे अच्छे शेफ माने जाते हैं
1/7

1. गार्डन रामसे गॉर्डन रामसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय शेफ हैं. उन्हेें अभी तक कई खिताब मिल चुके हैं. कई टीवी शो हेल्स किचन, मास्टरशेफ यूएस और किचन नाइटमेयर को होस्ट करते हैं. उन्हें 2006 में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर का अधिकारी नियुक्त किया था. वह कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्हें साइकिल चलाना और फिट रहना पसंद है.
2/7

2. गाय फियरी गाय फिएरी वर्ष 2022 में गूगल पर सर्च किए जाने दुनिया के दूसरे नंबर के शेफ हैं. एमी-पुरस्कार विजेता अमेरिकी साहित्यकार बिज़ में फेमस टीवी सेलिब्रिटी है. गाईज़ बिग बाइट, डायनर्स, ड्राइव-इन और डाइव्स, और मिनट टू विन इट जैसे टीवी कार्यक्रम होस्ट करते हैं.
Published at : 02 Mar 2023 03:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























