एक्सप्लोरर
Beetroot Aloo Cutlet Recipe: हीटवेव में भी बीमारियों से रहेंगे दूर, घर पर बनाएं चुकंदर-आलू से बने कटलेट
गर्मियों में ज्यादातर लोग हल्का खाना खाना ही पसंद करते हैं. ऐसे में आप यह चुकंदर और आलू से बने कटलेट को ट्राई कर सकते हैं. जिससे आप हीटवेव के दौरान भी हेल्दी बने रहेंगे.
आलू और चुकंदर से बनाए ये खास रेसिपी
1/4

चुकंदर आलू कटलेट एक लाजवाब रेसिपी है जिसका मजा आप किसी वक्त भी ले सकते हैं. हीटवेव में एकदम फिट रहना है तो आपको हेल्दी खाना होगा. इसके लिए आप चुकंदर, आलू और मुट्ठी भर मसालों के साथ तैयार करें, यह स्वादिष्ट कटलेट रेसिपी सिर्फ 1-2 टेबलस्पून घी में पैन फ्राई की जाती है, जो इसे काफी हेल्दी होती है. आमतौर पर नवरात्रि के स्नैक्स को डीप फ्राई किया जाता है, जो पूरी तरह से अनहेल्दी होता है. लेकिन जब आप उपवास कर रहे हों तो आप हेल्थ से समझौता न करें और सुनिश्चित करें कि आप इस पौष्टिक टिक्की रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें. अगर आप उपवास नहीं कर रहे हैं, तो भी आप इन चुकंदर के कटलेट को नाश्ते के रूप में ले सकते हैं या गर्म कप चाय या कॉफी के साथ इनका आनंद ले सकते हैं. नाश्ते को दही डिप या पुदीने की चटनी के साथ परोसें और परोसें.
2/4

कैसे बनाएं चुकंदर आलू कटलेट: सबसे पहले आलू और चुकंदर को मिला लें. इसके लिए आपको चुकंदर को कद्दूकस करना और उसका रस निकालना होगा. इसे एक बाउल में रख लें. फिर इसके बाद इसमें आलू मैश करके अच्छी तरह से मिला लें.
Published at : 22 Mar 2023 05:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























