एक्सप्लोरर
Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल से अबतक के कुछ यादगार लुक्स
कान्स 2024 फिल्म फेस्टिवल शुरूआत हो गयी है. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में दुनियाभर से सेलेब्स बेहतरीन लुक्स में नजर आएंगे. आइए अबतक के सबसे मशहूर लुक्स को फिर से याद करें.
कान्स फिल्म फेस्टिवल के कुछ यागदार लुक्स
1/6

अदिति राव हैदरी ने कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर पीले रंग की लेयर्ड माइकल सिन्को गाउन में धूम मचाया था. इस अनोखे रफ़ल बॉल गाउन में उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
2/6

कान्स 2022 में दीपिका पादुकोण ने भी रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला की सफेद साड़ी में अपना जलवा बिखेरा था. ऑर्गेंजा-रफ़ल साड़ी के साथ जुड़ा भारी मोती वर्क वाला नेकपीस अब भी लोगों के जहन में है.
Published at : 14 May 2024 10:31 PM (IST)
और देखें

























