एक्सप्लोरर
Cannes: ऐश्वर्या राय बच्चन के अबतक के स्टाइलिश लुक्स, जिसने कांस में खूब बटोरी सुर्खियां
ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगातार शिरकत कर रही हैं. इतने सालों में, उन्होंने कई शानदार लुक पेश किए हैं, जिसे जब भी कान्स का जिक्र होगा तो उन्हें याद किया जाएगा.
सालों से कान्स में ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा कैरी किए गए लुक्स
1/6

2017 में, उन्होंने माइकल सिन्को कॉउचर से एक शानदार आउटफिट पहना. इसके ऑफ-शोल्डर नेकलाइन के साथ पाउडर ब्लू ब्रोकेड बॉल गाउन में उनका भव्य लुक आधुनिक सिंड्रेला वाइब दे रहा था.
2/6

2018 में भी, फैशन आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन ने माइकल सिन्को गाउन पहनकर सबके होश उड़ाए थे. इसमें फ्रेंच पैलेट के साथ स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजी 20 फुट लंबी पगडंडी दी गई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी.
3/6

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी प्रेग्नेंस के बाद के ग्लो से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. जब वह एक लंबे ट्रेल वाले स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन गोल्डन रॉबर्टो कैवल्ली गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं, तो सभी की निगाहें उनपर थम गईं.
4/6

2018 में, उन्होंने ऑफ-शोल्डर नेकलाइन के साथ रामी कादी का एक खूबसूरत बॉडीकॉन कॉउचर गाउन पहना, जिसके साथ एक अनट्रेडिशनल लेकिन क्लासिक हेयरडू करके उन्होंने अपना लुक पूरा किया.
5/6

2022 में, उन्होंने किनारे पर 3डी फूलों के साथ एक शानदार डोल्से और गब्बाना ब्लैक बॉल गाउन में एंट्री की. इसके साथ हाफ पोनीटेल और विंग्ड मेकअप करके ऐश बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
6/6

वहीं, 2022 में वे इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता के गुलाबी पंखुड़ी वाले 3डी गाउन में बेहद खूबसूरत लगी थीं. ऐश के इस लुक ने इंस्टाग्राम वर्ल्ड में खूब सुर्खियां मचाई थी.
Published at : 16 May 2024 08:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























