एक्सप्लोरर
Dating Tips: पहली डेट पर इन बातों का जरूर रखें ख्याल, सामने वाला हो जाएगा इंप्रेस
रिश्ते के लिए टिप्स
1/7

वैसे तो डेट करने का ऐसा कोई रूल्स और रेगुलेशन नहीं है. पर कुछ ऐसी बाते होती हैं जिन पर आपको जरूर ध्यान रखना है. आपकी यही छोटी छोटी बातें सामने वाले को इंप्रेस करेगी. आइए जानते हैं इन बातों को.
2/7

व्यवहार अच्छा रखें :सबसे जरूरी है कि आप अपने डेट पर्सन के साथ व्यवहार अच्छा रखें. इतना ही नहीं आपके आसपास जो भी लोग हैं उन्हें डेट के समय अपने व्यवहार से इंप्रेस करने की कोशिश करें.
3/7

बाॅडी लेंग्वेज: बात करते समय आप उनकी तरफ देखें, मुस्कुराएं और आंख मिलाकर ही बात करें.
4/7

बुराई ना करें: अपनी कमियों को डेट पर कभी भी जिक्र ना करें. दरअसल महिलाएं आत्मविश्वासी जेंट्स को पसंद करती हैं. प्सार करने से पहले खुद से प्यार करना जरूरी है.
5/7

बिल शेयर करें :डेट के आखिर में कोशिश करें की आप बिल शेयर करें. यह आप उनकी आंखों में देख कर समझ सकते हैं कि वह क्या चाहती हैं.
6/7

सुनें और समझे :आप डेट पर सामने वाली की सुनें. जानने की कोशिश करें कि वह किस तरह का इंसान है.
7/7

ओवर इंप्रेस करने की कोशिश न करें :आप बहुत ज्यादा कोशिश ना करें और डेट पर जरूरत से ज्यादा दबाव नहीं डालें. पहली डेट मजेदार और कैजुअल होनी चाहिए.
Published at : 01 Jun 2022 08:13 AM (IST)
और देखें























