एक्सप्लोरर
ड्रिंक में मिला दें बस ये एक चीज, शराब की बदबू–कड़वाहट दोनों आउट! पाचन शक्ति भी बढ़ेगी
अगली सुबह हैंगओवर का डर और सांसों की बदबू शामिल हैं कई घरेलू नुस्खे लोग आजमाते हैं, लेकिन सब पर तुरंत असर नहीं होता है. इसी बीच एक आसान तरीका काफी चर्चा में है.
बहुत से लोग शराब पीते समय एक ही परेशानी बताते हैं. जिसमें कड़वाहट ज्यादा लगना, अगली सुबह हैंगओवर का डर और सांसों की बदबू शामिल हैं कई घरेलू नुस्खे लोग आजमाते हैं, लेकिन सब पर तुरंत असर नहीं होता है. इसी बीच एक आसान तरीका काफी चर्चा में है. ये तरीका शराब में थोड़ा नींबू और चुटकी भर नमक मिलाना है. लोग कहते हैं कि इससे टेस्ट भी सुधर जाता है और अगली सुबह की दिक्कतें भी कम महसूस होती हैं.
1/6

नींबू का रस शराब की तीखी कड़वाहट को कम करता है. शराब पीते समय जो तेज पन महसूस होता है, वह कम हो जाता है और ड्रिंक बैलेंसड रूप से स्मूथ लगती है.
2/6

नींबू में मौजूद नेचुरल स्मेल और ताजगी भरी खटास सांसों की बदबू को दबाने में मदद करती है. कई लोग बताते हैं कि पीने के बाद आने वाली भारी बदबू नींबू की वजह से काफी कम महसूस होती है.
Published at : 12 Dec 2025 07:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
क्रिकेट
इंडिया

























