एक्सप्लोरर
कैश निकालने पर फीस से लेकर नगद लेनदेन पर भारी जुर्माना, 1 अप्रैल से होने वाले हैं ये पांच बड़े बदलाव
1/5

जनधन खातों, बेसिक सेविंग अकाउंट और कॉरपोरेट सैलरी प्लान (किसी कंपनी के सभी कर्मचारियों का सैलरी खाता) को छोड़ बाकी खातों में हर महीने कम से कम औसत बकाया यानी मंथली एवरेज बैलेंश के लिए नयी शर्तें कुछ ऐसी हैं: मेट्रो शहर- 5000 रुपये, महानगरों को छोड़ बाकी शहर- 3000 रुपये, अर्द्ध शहरी इलाकों के लिए- 2000 रुपये.
2/5

5. पहली अप्रैल से भारतीय स्टेट बैंक की सेवाओं के लिए शुल्क में बदलाव होगा- जनधन खातों समेत वित्तीय समावेशन कि लिए खोले गए खातों को छोड़ बाकी सभी सेविग्स बैंक अकाउंट में तीन बार नगद लेन-दन पर कोई फीस नहीं लगेगी लेकिन उसके बाद हर लेन-देन पर फीस देनी होगी. ये फीस सर्विस टैक्स मिलाकर 57 रुपये 50 पैसे बनती है. गौर करने की बात ये है कि ये शर्त केवल उस परिस्थिति में लागू होगी जब आप उसी शाखा में जाते हैं जहां आपका बैंक खाता है. किसी भी दूसरे शाखा में जाने की सूरत में ये शर्त लागू नहीं होगी. एक और बात- सामान्य करेंट अकाउंट के लिए अलग शर्त होगी. वहां 25 हजार रुपये प्रति दिन तक लेन-देन की सूरत में कोई चार्ज नही लगेगा. इसके ऊपर की रकम पर कम से कम चार्ज 57 रुपये 50 पैसे लगेगा.
Published at :
और देखें























