एक्सप्लोरर
IIFA 2017: टाइम्स स्क्वायर पर हुए फैशन शो में शोस्टॉपर बनीं तापसी, दीया
1/4

वहीं तापसी ने कहा, "मुझे 'राइट टू फैशन' की वकालत पसंद है, जहां आप अपने तरीके से अपने कपड़ों को स्टाइल कर सकती हैं. जिस तरह से हमने साड़ी पहनी, मुझे वह तरीका पसंद आया. यह परंपरागत होने के साथ ही रोमांचक भी है." फैशन शो में वरुण धवन, हुमा कुरैशी, शिल्पा शेट्टी और दिशा पटानी जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं.
2/4

शो का आयोजन बीते गुरुवार को ई-कॉमर्स ब्रांड मिंत्रा ने किया. आम फैशन शो से हटकर यहां मॉडलों ने अपने खास अंदाज में रैंप वॉक किया. वे ग्रुप में मज़े करती हुईं रैंप वॉक करती नजर आईं.
3/4

दीया ने एक बयान में कहा, "मुझे सच में फ्यूझन (भारतीय और पश्चिमी संयोजन) लुक पसंद है, जो साड़ी और ब्लाउज शर्ट में भारतीय महिलाओं के आगे बढ़ना दिखाता है. मुझे लगता है कि यह सच में एक अच्छी बात है."
4/4

बॉलीवुड अभिनेत्रियां दीया मिर्जा और तापसी पन्नू इंटरनैशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) के एक हिस्से के रूप में यहां टाइम्स स्क्वायर पर आयोजित फैशन की शोस्टॉपर बनीं.
Published at :
और देखें























