एक्सप्लोरर
एक ऐसा समुद्री तट, जिसे देखकर आपको लग सकता है कि वो चल रहा है! ये बदलता रहता है अपना आकार
यूं तो आपने कई समुद्री तट देखे होंगे. लोग ज्यादातर गर्मियों के मौसम यहां समय बिताने आते हैं. आज हम आपको एक ऐसे तट के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आपको ऐसा लग सकता है कि वो चल रहा है.
मूविंग बीच (सांकेतिक तस्वीर)
1/5

ज़्लाटनी रैट, जिसे गोल्डन हॉर्न या गोल्डन केप के रूप में भी जाना जाता है, क्रोएशिया में सबसे प्रसिद्ध और शानदार समुद्र तटों में से एक है.
2/5

ब्रैक द्वीप के दक्षिणी तट पर स्थित, बोल शहर से लगभग एक मील दूर, रेत की यह भव्य पट्टी एड्रियाटिक के शानदार जल में 300 मीटर तक फैली हुई है.
Published at : 14 Jun 2023 09:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























