एक्सप्लोरर
भारत में बनने वाली ये है दुनिया की बेस्ट व्हिस्की, जानें इसके बनने की प्रकिया
दुनिया में बहुत से लोग शराब के शौकिन होते हैं. वो अलग-अलग ब्रांड की शराब टेस्ट करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में बनने वाली इंद्री व्हिस्की पूरे दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की है.
शराब
1/5

शराब उत्पादन और उसके निर्माण में पश्चिमी देशों का वर्चस्व सदियों से रहा है. लेकिन भारत के हरियाणा राज्य में बनने वाली इंद्री ने एक बार फिर दुनिया की सबसे बेहतरीन व्हिस्कियों के बीच अपना नाम दर्ज कराया है.
2/5

बता दें कि इंद्री ट्रिनी ने अमेरिका के प्रसिद्ध एल्को-बेव प्लेटफॉर्म वाइनपेयर की ओर से दिया जाने वाला बेस्ट ‘न्यू वर्ल्ड’ व्हिस्की का खिताब जीता है. इससे पहले इंद्री के दिवाली कलेक्टर एडिशन को 2023 में दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की प्रतियोगिताओं में से एक में डबल गोल्ड बेस्ट का अवार्ड मिला था. इस प्रतियोगिता में हर साल दुनिया भर से 100 से ज्यादा प्रकार की व्हिस्की शामिल होती हैं.
Published at : 19 Feb 2024 07:00 PM (IST)
Tags :
Whiskeyऔर देखें
























