एक्सप्लोरर
इस देश में होने वाला है शानदार बुफे फेस्टिवल, सिर्फ बंदरों को मिला इनविटेशन
Buffet Festival For Monkey: भगवान ने कई ऐसी चीजें बनाई है, जिसे देखकर कुछ पल तक यकीन नहीं होता है. इस मामले में इंसान भी आगे निकल रहा है. वह कुछ ऐसा कर दे रहा है कि उसे भी देखकर यकीन ना हो.
इस देश में होने वाला है शानदार बुफे फेस्टिवल
1/5

एक ऐसा देश है, जहां शानदार बुफे फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, लेकिन उस इवेंट में किसी इंसान को इनवाइट नहीं किया जाता है. बता दें यह भारत में नहीं हो रहा है.
2/5

फेमस वार्षिक लोपबुरी मंकी बुफे फेस्टिवल इस साल 26 नवंबर को 10.00 बजे, 12.00 बजे, 14.00 बजे और 16.00 बजे होने जा रहा है. जिस देश में यह आयोजन हो रहा है, उसका नाम थाइलैंड है.
Published at : 23 Nov 2023 07:03 PM (IST)
और देखें























