एक्सप्लोरर
पाकिस्तान के भिखारियों से क्यों परेशान हैं दूसरे देश, जानें कहां कितनी है इनकी संख्या?
Pakistani Beggars: आंकड़े बताते हैं कि हजारों पाकिस्तानी भिखारी विदेशों से निर्वासित किए जा चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के कितने देशों में पाकिस्तानी भिखारी भीख मांग रहे हैं?
पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है. यह देश अक्सर बेलआउट पैकेज की आस लगाए रहता है और बड़ी संख्या में लोग रोजगार के अभाव में भीख मांगने के लिए मजबूर हैं. यही कारण है कि पाकिस्तान को दुनिया भर में भिखारियों का देश कहा जाने लगा है. कुछ वक्त पहले पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने नेशनल असेंबली में बताया कि साल 2024 से अब तक कुल 5,402 पाकिस्तानी भिखारियों को अलग-अलग देशों से निर्वासित किया गया है. चलिए जानें कि किन देशों में पाकिस्तानी भिखारियों की कितनी संख्या है?
1/7

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सेनेट की स्टैंडिंग कमेटी ने कुछ समय पहले यह खुलासा किया कि विदेशों में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में 90 प्रतिशत से अधिक पाकिस्तानी नागरिक होते हैं.
2/7

रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब, ईरान और इराक ऐसे देश हैं, जहां सबसे ज्यादा पाकिस्तानी भिखारियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से ज्यादातर लोग धार्मिक वीजा यानी उमरा या जियारत के बहाने वहां पहुंचते हैं और बाद में भीख मांगना शुरू कर देते हैं.
3/7

सऊदी अरब में हर साल हजारों पाकिस्तानी भिखारी पकड़े जाते हैं, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तानियों का यह नेटवर्क अब जापान जैसे एशियाई देशों तक फैल चुका है.
4/7

पाकिस्तानी संसद में पेश किए गए आंकड़ों की मानें तो भीख मांगने के लिए सबसे ज्यादा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लोग इधर-उधर भागते हैं. सिंध से अकेले सऊदी अरब 2428 लोग गए थे, जिन्होंने वहां भीख मांगना शुरू किया और इनको वहां से वापस भेजा गया.
5/7

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह पूरी व्यवस्था किसी माफिया के जरिए चलाई जाती है. यह माफिया गरीब और बेरोजगार लोगों को टूरिस्ट या धार्मिक वीजा दिलवाता है और उन्हें विदेश भेजता है.
6/7

वहां पहुंचने के बाद ये लोग काम करने की बजाय धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर भीख मांगना शुरू कर देते हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पिछले तीन सालों में 50,000 पाकिस्तानी दुनियाभर के देशों में भीख मांगते पाए गए हैं.
7/7

खबरों की मानें तो खाड़ी देशों की जेलों में बैठे कैदियों का एक बड़ा हिस्सा भी पाकिस्तानी भिखारियों का ही हैं, लेकिन कितने पाकिस्तानी भिखारी दुनिया के अलग-अलग देशों में भीख मांग रहे हैं, इसका आंकड़ा तय नहीं है.
Published at : 01 Sep 2025 05:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























