एक्सप्लोरर
खुजली लगती है और आप खुजला लेते हैं और फिर खुजली बंद हो जाती है... आखिर खुजलाने से ये कम कैसे हो जाती है?
अक्सर लोगों को खाज की समस्या हो जाती है. बात थोड़ी अटपटी लग सकती है लेकिन सच है कि खुजलाने से खाज ठीक हो जाती है. आखिर क्या कारण है कि खुजलाने से खाज ठीक हो जाती है?
खुजली (सोर्स: गूगल)
1/5

इसका कारण है कि जब हम खाज वाले हिस्से को खुजाते हैं तब इससे कुछ तंत्रिकाएं (Nerves)उद्दीप्त या कहें कि एक्टिव हो जाती हैं. इसके चलते दिमाग को प्रति हिस्टामिन नाम के रसायन का उत्पादन बढ़ाने का निर्देश जाता है.
2/5

इसी रसायन की वजह से खुजाने पर खाज मिट जाती है . हालांकि इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि इसकी समस्या होने पर आप खुजाकर ही अपना इलाज करने लग जाएं. इसके लिए जरूरी चिकित्सीय सलाह लेना बेहतर होगा.
Published at : 31 Dec 2022 09:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























