एक्सप्लोरर
बंद वैगन होने के बाद भी कोयला मालगाड़ी के खुले डिब्बों में ही क्यों ले जाया जाता है? एक नही कई हैं वजह
अगर आपने मालगाड़ी (Goods Train) को कोयला (Coal) ले जाते देखा होगा, तो गौर किया होगा कि ये हमेशा खुले डिब्बों में ही होता है, जबकि रेलवे के पास बंद डिब्बे ही होते हैं. ऐसा करने की कई वजहें हैं.
खुले डिब्बों में कोयला के जाने के पीछे कई वजहें हैं
1/6

आपके मन में यह बात आ रही होगी कि ओपन वैगन में कोयले के चोरी होने का डर रहता है. बारिश होने की स्थिति में ओपन वैगन होने से कोयला भीग भी जाता है. तब भी कोयले की ढुलाई ओपन वैगन में ही क्यों होती है? आप जरूर यह सोच रहे होंगे कि रेलवे के पास बंद वाले वैगन भी होते हैं, फिर ऐसी बेवकूफी क्यों की जाती है?
2/6

दरअसल, भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के ज्यादातर देशों में कोयला ओपन वैगन में ही ढोया जाता है. रेलवे की भाषा में इन वैगनों को बॉक्स एन वैगन (BOXN Wagon) कहते हैं.
Published at : 03 Mar 2023 05:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























