एक्सप्लोरर
Gold And Silver Purity: कैरेट से तय होती है सोना की क्वालिटी तो चांदी में टंच से, दोनों धातुओं में क्यों है यह अंतर?
Gold And Silver Purity: सोना और चांदी की शुद्धता कैरेट और टंच में मापी जाती है. दोनों के माप में अंतर भी होता है. आइए जानते हैं की दोनों में क्या अंतर है और मापने के सहित तरीके क्या है.
Gold And Silver Purity: सोना और चांदी दुनिया की सबसे कीमती धातुओं में से हैं. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है तो चांदी की शुद्धता टंच से. चांदी की शुद्धता को 999 जैसी संख्या से भी दर्शाया जाता है. माप में इस अंतर की वजह से लोगों को काफी भ्रम होता है. आज हम जानेंगे की चांदी और सोने की शुद्धता अलग-अलग तरीके से क्यों और कैसे मापी जाती है.
1/6

सोने की शुद्धता को 24 भाग वाले पैमाने पर मापा जाता है. 24 कैरेट को शुद्ध सोना माना जाता है. लेकिन सोना काफी ज्यादा नरम होता है और 24 भाग वाला पैमाना जोहरी को यह बताने में मदद करता है कि बाकी धातुओं के साथ मिलाने पर अब उसमें कितना सोना है.
2/6

24 कैरेट सोना काफी ज्यादा नरम होता है. इसके आभूषण बनाने के लिए इसमें तांबा, चांदी और जस्ता जैसी वस्तुओं को मिलाया जाता है. इसके बाद इसकी शुद्धता कम हो जाती है जिसे बाद में कैरेट में दर्शाया जाता है.
Published at : 23 Sep 2025 06:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























