एक्सप्लोरर
Best Countries For Professionals: इन देशों में है नौकरीपेशा लोगों के मजे, भारी वेतन और वर्क लाइफ बैलेंस की पूरी सहूलियत
Best Countries For Professionals: दुनिया में कुछ ऐसे देश भी है जहां पर अच्छी सैलरी, कम काम के घंटे और अच्छा वर्क लाइफ बैलेंस मिलता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वे देश.
Best Countries For Professionals: कई प्रोफेशनल्स अपनी पर्सनल लाइफ को सैक्रिफाइस किए बिना अच्छी कमाई का सपना देखते हैं. अमेरिका और जापान जैसे देश अच्छी खासी सैलरी देते हैं लेकिन अक्सर इसके साथ लंबे घंटे का काम और काफी ज्यादा प्रेशर भी होता है. इसी बीच आइए जानते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां पर अच्छी सैलरी, कम काम के घंटे और पर्सनल वेल बीइंग एक साथ मौजूद हैं.
1/6

लक्जमबर्ग लगातार प्रति व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर देशों में गिना जाता है. एंट्री लेवल रोल के लिए भी सैलरी ज्यादा है और कर्मचारियों को कम से कम 26 दिन पेड सालाना छुट्टी मिलती है.
2/6

डेनमार्क का स्टैंडर्ड वर्क वीक लगभग 37 घंटे का है और यहां पर फ्लैक्सिबल शेड्यूल काफी ज्यादा आम है. यहां का कल्चर आराम, बैलेंस और परिवार के साथ समय बीताने पर जोर देता है.
Published at : 27 Dec 2025 06:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























