एक्सप्लोरर
हर ताले के नीचे बना होता है एक छोटा सा छेद, जान लीजिए इसका क्या होता है काम
Purpose Of Padlocks Small Pinhole: हर ताले में नीचे की तरफ एक नन्हा सा पिनहोल दिया रहता है. क्या आपको मालूम है कि वो पिनहोल किस काम में आता है? आइए जानें.

हम जब भी अपने घर से बाहर कहीं पर जाते हैं तो सबसे जरूरी चीज घर में ताला लगाना कभी नहीं भूलते हैं. यह ताला हमारे घर की सुरक्षा करता है. लेकिन क्या ताले के इस्तेमाल के वक्त आपने इस चीज पर गौर किया है कि चाबी लगाने वाले छेद के पड़ोस में एक छोटा सा पिनहोल क्यों बना होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है?
1/7

जैसे कि एक ताला हमारे घर को सुरक्षित रखता है, उसी तरीके से ताले में मौजूद छोटा सा छेद उस ताले की सुरक्षा का काम करता है.
2/7

दरअसल ताला ज्यादातर घरों के बाहर लगाया जाता है. ऐसे में कई बार बारिश की वजह से उसमें पानी भी घुस जाता है.
3/7

इससे जंग लगकर उसके खराब होने के आसार होते हैं. ताले में मौजूद यह छेद उसको जंग से बचाने का काम करता है.
4/7

इस वजह से आपका ताला सुरक्षित रहता है. यही वजह है कि इस पिनहोल को सोच समझकर बनाया गया है.
5/7

दरअसल जब भी ताले में पानी भर जाता है तो वह इसी छोटे से होल के कारण बाहर निकल आता है. यही वजह है कि वह जंग लगने से खराब नहीं होता है.
6/7

इससे इतर जब ताला बहुत पुराना हो जाता है तो भी उसमें जंग लग जाती है और खुलने या बंद होने में दिक्कत करता है.
7/7

ऐसी स्थिति में इसी छोटे से होल की मदद से ताले के अंदर ऑयलिंग कर सकते हैं, जिससे कि वह ठीक तरीके से काम करे.
Published at : 11 Apr 2025 09:20 AM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट