एक्सप्लोरर
High Heels Rules: इस शहर में 2 इंच से ऊपर हील्स पहनना है मुश्किल, लेनी पड़ती है सरकारी अनुमति
High Heels Rules: क्या आपको पता है दुनिया का एक शहर ऐसा भी है, जहां हाई हील्स पहनना कानूनन अपराध है? इसके लिए वहां पर आपको सरकारी परमिशन लेनी होती है. चलिए इसके बारे में जानें.
High Heels: आज के समय में हील्स हर लड़की के फैशन का हिस्सा है. हर कोई हील्स पहनना पसंद करता है. लेकिन अगर आपकी अगली ट्रिप अमेरिका के एक शहर की ओर है, तो अपने पर्स में पैक की गई हाई हील्स के बारे में दोबारा सोचें. इस शहर में 2 इंच या उससे अधिक ऊंचाई की हील्स पहनना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है. दरअसल यह कोई अफवाह या शहरी मिथक नहीं, बल्कि शहर के म्युनिसिपल कोड में दर्ज नियम है.
1/7

अमेरिका के केलिफोर्निया स्थित कार्मेल-बाय-द-सी शहर में यह नियम लागू होता है. इस नियम को 1963 में लागू किया गया था और इसके पीछे शहर की सुरक्षा और संरचना की वजहें हैं.
2/7

कार्मेल एक छोटा, खूबसूरत तटीय शहर है, जिसमें पुराने घर, संकरी गलियां और पैदल चलने के रास्ते हैं. यहां के पेड़, साइप्रस और मोंटेरे पाइन समय के साथ बढ़ते हैं और उनकी जड़ें फुटपाथ और पैदल मार्ग को ऊबड़-खाबड़ बना देती हैं.
Published at : 22 Sep 2025 10:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड























