एक्सप्लोरर
लंबी दाड़ी क्यों नहीं रख सकते एयरलाइन के पॉयलेट और इसका यात्रियों की सुरक्षा से क्या है संबंध?
आपनेे अक्सर देखा होगा कि किसी भी एयरलाइन पायलट की दाढ़ी लंबी नहीं होती, लेकिन कभी सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है.
एयरलाइन कंपनियों के कुछ नियम होेते हैं, जिनका क्रू को पूरा पालन करना होता है. ऐेसे में दाढ़ी को लेकर क्या नियम है क्या आपको येे पता है.
1/5

दरअसल आसमान में उड़ रहे प्लेन में सवार यात्रियों की सुरक्षा क्रू की पहली जिम्मेदारी होती है. ऐसे में क्रू मेंबर्स के लिए कुछ नियम होते हैं. जिसका हर क्रू मेंबर पालन करता है.
2/5

यही नियम पायलट्स पर भी लागू होते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि एयरलाइन में पायलट दाढ़ी नहीं रख सकते. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा से दाढ़ी का क्या लेना-देना हैै ये जान लेते हैं.
Published at : 14 Mar 2024 03:32 PM (IST)
और देखें
























