एक्सप्लोरर
ताजमहल और लाल किला जैसे मॉन्यूमेंट्स का मालिकाना हक अब किसके पास है?
ताजमहल और लाल किला देश के सबसे बड़े मॉन्यूमेंट्स में से एक हैं. एक समय पर ये मॉन्यूमेंट्स मुगलों और अंग्रेजों के अंडर थे, लेकिन आज इनकी देखरेख एएसआई की टीम करती है. अब जानते हैं कि इनका मालिक कौन है?
ताजमहल और लाल किला देश के वो मॉन्यूमेंट्स हैं जिन पर भारत को नाज है. हर साल लाखों करोड़ों लोग इसे देखने आगरा और दिल्ली पहुंचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका मालिक कौन है.
1/7

लाल किला का निर्माण 12 मई 1639 को पूरा हुआ था. हालांकि, इसके निर्माण का काम शाहजहां ने 1638 से ही शुरू करा दिया था. बाद में इसे शाहजहां ने अपने बेटे दाराशिकोह को सौंप दिया. इसे विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया गया है.
2/7

वहीं ताज महल की बात करें तो इसे साल 1632 में मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पसंदीदा पत्नी मुमताज महल के मकबरे के तौर पर बनाया था. ये इतना सुंदर और अद्भुत है कि इसे दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया गया है.
Published at : 26 Feb 2024 05:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























