एक्सप्लोरर
हवाई जहाज या रॉकेट पीछे बनीं सफेद लाइन को धुआं समझने की गलती तो नहीं करते आप! यहां जानिए उसकी हकीकत
Airplane: आपने गौर किया होगा कि कभी-कभी हवाई जहाजों के पीछे सफेद रंग की लकीरें बनती चली जाती हैं. बहुत से लोगों का मानना है कि ये लकीरें हवाई जहाज से निकलने वाला धुआं है, हालांकि ऐसा नहीं होता है.

हवाई जहाज से निकलने वाले धुएं को कंट्रेल्स कहते हैं. (सोर्स: गूगल)
1/5

NASA की एक रिपोर्ट बताती है कि विमान के पीछे आसमान में बनने वाली इन सफेद लकीरों को कंट्रेल्स कहते हैं. दरअसल, कंट्रेल्स भी एक प्रकार से बादल ही होते हैं, लेकिन ये बादल आम बादलों से अलग होते हैं. ये बादल सिर्फ हवाई जहाज या रॉकेट के गुजरने के बाद ही बनते हैं.
2/5

रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के बादल तभी बनते हैं जब विमान धरती से लगभग 8 किलोमीटर ऊपर और -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में उड़ रहा हो. रॉकेट या हवाई जहाज के एग्जॉस्ट से एरोसॉल्स निकलते हैं और आसमान की नमी इन एरोसॉल्स से साथ जम कर कंट्रेल्स बनाती है.
3/5

आपने यह भी देखा होगा कि विमान के गुजरने के कुछ देर बाद ही ये लुप्त हो जाते हैं. हवा में मौजूद नमी इनके बनने का कारण होती है.
4/5

कई बार ऐसा होता है कि आसमान में इतनी ऊंचाई पर तेज हवा की वजह से कंट्रेल्स अपनी जगह से खिसक भी जाते हैं. ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि वो वहीं दिखे जहां से जहाज गुजरा था.
5/5

सबसे पहले यह कंट्रेल्स 1920 में सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान दिखाई दिए थे. तब भी ये दूर से ही सबकी नजरों में आ जाते थे. इनकी मदद से लड़ाकू पायलट पकड़ में आने से भी बच जाते थे. बल्कि, इस धुएं के कारण कई विमानों के आपस में टकराने की खबरें भी आई थीं क्योंकि विमान के पायलट को कुछ दिख नहीं रहा था.
Published at : 23 Dec 2022 01:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion