एक्सप्लोरर
रुई की तरह नजर आते हैं सफेद चमगादड़, ये होती है खासियत
चमगादड़ का नाम सामने आते ही हमारे दिमाग में रात में उड़ने वाले काले रंग के एक जानवर की तस्वीर आती है.आज हम सफेद चमगादड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें देखकर आपको बिल्कुल भी डर नहीं लगेगा.
चमगादड़
1/6

सफेद चमगादड़ रुई के बॉल की तरह नजर आते हैं. बता दें कि छोटे-छोटे और बेहद क्यूट नजर आने वाले इन चमगादड़ों को देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो दुनिया के सबसे प्यारे जीव हैं.लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक रोएंदार सफेद फर और बड़ी पीली नाक-कान वाले ये चमगादड़ सिर्फ 9 ग्राम वजनी होते हैं.
2/6

ये चमगादड़ खासकर मध्य अमेरिका में होंडुरास, निकारागुआ और पनामा में पाए जाते हैं. इन चमगादड़ों को ‘होंडुरन व्हाइट बैट’ के नाम से जाना जाता है. इन्हें कैरेबियन व्हाइट टेंट-मेकिंग बैट या कॉटन बॉल-बैट्स भी कहा जाता है.
Published at : 18 Feb 2024 08:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
विश्व

























