एक्सप्लोरर
Handshake History: कब शुरू हुई थी हाथ मिलाने की परंपरा, किसने सबसे पहले मिलाया था हाथ?
Handshake History: हम जब किसी से मिलते हैं तो उससे हाथ मिलाते हैं. आइए जानते हैं कि यह हाथ मिलाने के परंपरा कहां से शुरू हुई और क्या है इसका इतिहास.
Handshake History: हम सभी अपने दोस्तों से मिलते वक्त हाथ मिलाते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि यह आदत असल में कहां से आई है. चाहे कोई डील पक्की करनी हो या फिर किसी दोस्त से मिलना हो या किसी नए इंसान से मिलना हो हाथ मिलाना एक यूनिवर्सल सिंबल बन चुका है. आइए जानते हैं कहां से हुई इसकी शुरुआत.
1/6

हाथ मिलाने का सबसे पुराना रिकॉर्ड 9वीं सदी ईसा पूर्व का है. एक पत्थर के नक्काशी में असीरिया राजा शलमनेसर III को बेबीलोन के शासक मर्दुक जाकिर शुमी I के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है.
2/6

प्राचीन ग्रीस में हाथ मिलाने को डेक्सियोसिस के नाम से जाना जाता था. यह समानता, दोस्ती और आपसी सम्मान का प्रतीक था. ग्रीक मूर्ति और लेखों में जिसमें होमर के महाकाव्य भी शामिल हैं, अक्सर योद्धाओं और सहयोगियों के बीच संबंधों को दिखाने के लिए हाथ मिलाने का इस्तेमाल किया जाता था.
Published at : 19 Dec 2025 08:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
स्पोर्ट्स
























