एक्सप्लोरर
अनंत अंबानी ने मेसी को गिफ्ट की वो घड़ी जिसके दुनिया में बने हैं सिर्फ 12 पीस, कीमत और फीचर्स सुनकर उड़ जाएंगे होश
Ambani Gifts Messi Richard Mille: ग्लोबल फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेस्सी वंतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर पहुंचे. अनंत अंबानी ने उन्हें काफी महंगी घड़ी तोहफे में दी है. आइए जानते हैं घड़ी की कीमत.
Ambani Gifts Messi Richard Mille: ग्लोबल फुटबॉल आईकॉन लियोनेल मेस्सी मंगलवार को जामनगर में अनंत अंबानी के वंतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर पहुंचे. अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के साथ वे महा आरती में शामिल हुए और उनका भव्य स्वागत किया गया. इसी बीच अनंत अंबानी ने मेस्सी को एक ऐसी एक्सक्लूसिव घड़ी तोहफे में दी जिसकी दुनिया भर में सिर्फ 12 पीस मौजूद हैं. आइए जानते हैं क्या है इस घड़ी की कीमत और इसके फीचर्स.
1/6

मेस्सी को रिचर्ड मिल RM 003-V2 GMT Tourbillon एशिया एडिशन घड़ी तोहफे में दी गई है. इसकी कीमत लगभग 10.91 करोड़ रुपए है. यह कोई आम लग्जरी आइटम नहीं है बल्कि एक कलेक्टर का मास्टर पीस है. आपको बता दें कि यह आमतौर पर सिर्फ शाही परिवारों, अरबपतियों और दुनिया के जाने-माने लोगों के पास ही होती है.
2/6

जो चीज इस घड़ी को काफी अलग बनाती है वह इसकी दुर्लभता. रिचर्ड मिल ने इस एशिया एडिशन की दुनिया भर में सिर्फ 12 यूनिट ही बनाई हैं. एक बार बिक जाने के बाद ये घड़ियां दोबारा कभी बाजार में नहीं बेची जाती. इनकी कमी ही समय के साथ इनकी कीमत को बढ़ा देती है. यही वजह है कि यह घड़ी एक लग्जरी चीज और एक लॉन्ग टर्म एसेट दोनों बन जाती है.
Published at : 18 Dec 2025 11:36 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























