एक्सप्लोरर
चाय को हिंदी में क्या कहते हैं और ये शब्द कहां से आया?
Tea Hindi Name: भारत में अमूमन लोगों के दिन की शुरुआत चाय से होती है, घर में कोई मेहमान आता है तो उसे चाय पिए बिना जाने भी नहीं दिया जाता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय हिंदी नाम नहीं है.

यदि चाय हिंदी नाम नहीं है तो क्या कभी सोचा है कि आखिर चाय को हिंदी में बोलते क्या है. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.
1/5

भारत में चाय पर चर्चा आम बात है. यहां अक्सर चाय पर पर चर्चा होती रहती है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चाय हिंदी शब्द नहीं है.
2/5

दरअसल ये शब्द चाइनीज भाषा से लिया गया है. चीन के राजा शेंग नुंग ने चाय पेय पदार्थ का नाम चा-आ रखा था. जब चाय भारत आई तो इसका नाम भी चीन से ही आ गया.
3/5

उस समय लोग चा-आ को चाय बुलाने लगे और तभी से इस पेय पदार्थ का नाम चाय पड़ गया. वहीं अंग्रेजी भाषा का टी भी चीन की ही एक भाषा मिन चीनी से लिया गया है.
4/5

जहां चाय को टे या टी कहा जाता है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर हिंदी में इसे क्या कहा जाता है. तो बता दें कि हिंदी में इसका कोई सटिक जवाब नहीं है.
5/5

दरअसल इसकी मेकिंग के आधार पर इसका नाम हिंदी में 'दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी' है. हालांकि कई जानकार कहते हैं कि इसका हिंदी नाम चाय ही है.
Published at : 08 Feb 2024 03:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स