एक्सप्लोरर
सैटेलाइट का कब्रिस्तान है धरती का यह सबसे सुनसान कोना, जहां जमीन से ज्यादा पास है अंतरिक्ष
Point Nemo: दुनिया में समंदर में एक ऐसी जगह भी है, जहां पर विरले ही जाते हैं. इस जगह को सैटेलाइट का कब्रिस्तान भी कहा जाता है.
धरती पर कई ऐसी दुर्गम जगहें हैं यहां पर या तो लोग पहुंच ही नहीं पाते हैं, या फिर विरले ही पहुंच पाते हैं. एक ऐसा ही प्वाइंट है नीमो प्वाइंट. यह प्वाइंट दक्षिण प्रशांत में स्थित प्वाइंट नीमो को पार कर पाना बहुत मुश्किल है. साथ ही वहां का वातावरण खौफनाक बताया जाता है. चलिए जानते हैं कि आखिर यह क्यों खास है.
1/7

प्वाइंट नीमो समंदर में स्थित वह सबसे दूर-दराज और एकांत इलाका है, जहां सबसे करीब में जो जमीन है वो भी 2700 किलोमीटर दूर है.
2/7

इसकी दूरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां से अंतरिक्ष की दूरी करीब 400 किलोमीटर है.
3/7

जब आप नीमो प्वाइंट पर खड़े होंगे तो आपके लिए वहां से सबसे करीब कोई जमीन नहीं बल्कि अंतरिक्ष होगा. क्योंकि वहां से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन केवल 400 किलोमीटर दूर है.
4/7

ऐसे में वहां पहुंचने के बाद अगर कोई आपका सबसे पड़ोसी होगा, तो वो एस्ट्रनॉट्स होंगे.
5/7

इसको आप इस तरीके से भी समझ सकते हैं कि अगर कोई ट्रेन प्वाइंट नीमो से अंतरिक्ष तक जाए तो वहां तक पहुंचने में सिर्फ 5-6 घंटे ही लगेंगे.
6/7

अंतरिक्ष से करीब और इतना सूनसान इलाका होने की वजह से यहां पर रिटायर हो चुके सैटेलाइट्स गिराए जाते हैं. इसलिए इसे सैटेलाइट का कब्रिस्तान भी कहा जाता है.
7/7

प्वाइंट नीमो पर समुद्र में करीब 200 से ज्यादा सैटेलाइट दफन हैं. प्वाइंट नीमो पर वैज्ञानिक ही कभी कभार रिसर्च के लिए आते हैं.
Published at : 16 Apr 2025 10:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























