एक्सप्लोरर
कोलकाता में तो अब चली अंडरवॉटर मेट्रो, इन देशों में तो पानी के अंदर कई साल से चल रही ट्रेन
भारत में पहली बार पानी के अंदर मेट्रो दौड़ने वाली है. पीएम मोदी ने बुधवार को कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन किया है. चलिए जानते हैं और कहां पानी के नीचे दौड़ती है ट्रेन.
अंडरवॉटर ट्रेन
1/5

इसमें पहले नंबर पर है यूक और फ्रांस के बीच चलने वाली अंडरवॉटर ट्रेन जो फॉकस्टोन से कैलाइस तक चलती है. ये ट्रेन काफी समय से चल रही है.
2/5

इसके बाद दूसरे नंबर पर है स्वीडन और डेनमार्क के बीच चलने वाली अंडरवॉटर ट्रेन. ये ट्रेन बाल्टिक सागर के नीचे से हो कर गुजरती है.
3/5

तीसरे नंबर पर है जापान. यहां हॉन्शू से होकॉइडो आइलैंड तक अंडरवॉटर ट्रेन चलती है. ये रास्ता काफी खूबसूरत है. हालांकि, इसमें आप पानी के भीतर की चीजें नहीं देख पाते हैं, क्योंकि ये ट्रेन एक टनल के अंदर चलती है.
4/5

चौथे नंबर पर है तुर्किए. तुर्किए में मारमारय टनल के जरिए अंडरवॉटर ट्रेन चलती है. ये दुनिया के कुछ सबसे बड़े अंडरवॉटर ट्रेन रूट में से है.
5/5

पांचवें नंबर पर है अमेरिका. यहां की बार्ट टनल में ट्रेन अंडरवॉटर चलती है. ये ट्रेन ऑकलैंड से सैन फ्रांसिस्को तक चलती है.
Published at : 05 Mar 2024 09:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























