एक्सप्लोरर
गाय का घी, शादी का जोड़ा और सोने का बिस्किट...कैब में क्या-क्या भूल जाते हैं लोग, ये है भारत का सबसे भुलक्कड़ शहर
मुंबई के यात्रियों ने सफर के दौरान कैब में हैरान कर देने वाली चीजें छोड़ दीं. इसमें सोने के बिस्किट, 25 किलो गाय का घी, शादी की साड़ियां यहां तक कि खाना पकाने वाला चूल्हा तक शामिल है.
आपने कभी न कभी सफर के दौरान अपना सामान खोया ही होगा? कई बार तो सामान मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी होगी, लेकिन ऐसा एक दो बार ही हुआ होगा. हम आपसे कहें कि भारत में एक ऐसा भी शहर है, जहां हर दूसरा आदमी अपना सामान भूल जाता है तो आपको हैरानी होगी, लेकिन ऐसा सच है.
1/6

कैब सर्विस प्रोवइडर कंपनी Uber ने अपनी 9वीं वार्षिक खोया-पाया रिपोर्ट (Lost and Found Index) तैयार की है. इसमें बताया गया है कि किस शहर के लोग कैब में अपना सबसे ज्यादा सामान भूलते हैं.
2/6

पहले सबसे ज्यादा भुलक्कड़ शहरों में राजधानी दिल्ली शुमार था, जहां के लोग कैब में अपना सामान अक्सर छोड़ देते थे. अब इस लिस्ट में दिल्ली दूसरे नंबर पर खिसक गया है. आप सोच रहे होंगे कि पहले नंबर पर कौन है?
Published at : 14 Apr 2025 08:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























