एक्सप्लोरर
ताले के एक छेद में तो चाबी लगती है, लेकिन इस दूसरे छेद का क्या काम होता है? यहां जान लीजिए
हमारे डेली रूटीन में हमें बहुत सी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें हम देखते तो हैं लेकिन उनका सही इस्तेमाल क्या है यह हमें आज तक नहीं पता. ऐसी ही कुछ चीजों की लिस्ट नीचे दी जा रही है.
दैनिक जीवन की अनोखी चीजें
1/5

अगर आप सोच रहे हैं कि गहरा रंग स्याही को मिटाने के लिए और हल्का गहरा रंग पेंसिल को मिटाने के लिए होता है तो आप गलत सोच रहे हैं. असल में ये दोनों ही भाग पेंसिल की लिखावट मिटाने के लिए होते हैं. हल्के रंग वाली साइड को पतले पेपर पर इस्तेमाल किया जाता है और गहरे रंग वाली साइड को मोटे पेपर वाली जगह पर इस्तेमाल किया जाता है.
2/5

ट्यूब के ढक्कन पर बाहरी टिप का काम ट्यूब के कैप के नीचे लगी एल्युमिनियम की झिल्ली को तोड़ना होता है. इस तरह कैप को घुमाकर और उस झिल्ली को टिप से दबाकर आप ट्यूब के भीतर मौजूद पदार्थ को आसानी से निकाल सकते हैं.
Published at : 11 Dec 2022 07:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड























