एक्सप्लोरर
ताले के एक छेद में तो चाबी लगती है, लेकिन इस दूसरे छेद का क्या काम होता है? यहां जान लीजिए
हमारे डेली रूटीन में हमें बहुत सी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें हम देखते तो हैं लेकिन उनका सही इस्तेमाल क्या है यह हमें आज तक नहीं पता. ऐसी ही कुछ चीजों की लिस्ट नीचे दी जा रही है.
दैनिक जीवन की अनोखी चीजें
1/5

अगर आप सोच रहे हैं कि गहरा रंग स्याही को मिटाने के लिए और हल्का गहरा रंग पेंसिल को मिटाने के लिए होता है तो आप गलत सोच रहे हैं. असल में ये दोनों ही भाग पेंसिल की लिखावट मिटाने के लिए होते हैं. हल्के रंग वाली साइड को पतले पेपर पर इस्तेमाल किया जाता है और गहरे रंग वाली साइड को मोटे पेपर वाली जगह पर इस्तेमाल किया जाता है.
2/5

ट्यूब के ढक्कन पर बाहरी टिप का काम ट्यूब के कैप के नीचे लगी एल्युमिनियम की झिल्ली को तोड़ना होता है. इस तरह कैप को घुमाकर और उस झिल्ली को टिप से दबाकर आप ट्यूब के भीतर मौजूद पदार्थ को आसानी से निकाल सकते हैं.
3/5

अपनी कार के फ्यूल वाले मीटर को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें एक छोटा सा तीर का निशान बना हुआ है. दरअसल, ये तीर यह बताता है कि आपका फ्यूल टैंक किस तरफ है.
4/5

अभी आपको इसका काम सिर्फ कैन को खोलना ही लगता होगा. लेकिन, इसका एक और काम भी है जिसके बारे में शायद आपको कोई आईडिया न हो. दरअसल, अगर आप इस टैब को घुमाते हैं तो आप इसमें स्ट्रा डालकर भी अपनी सॉफ्ट ड्रिंक का मजा ले सकते हैं.
5/5

ताले में बने इस छोटे छिद्र का पहला काम होता है कि यदि किसी कारणवश ताले में पानी पहुंच जाए या ये गीला हो जाए तो यहां से पानी रिसकर बाहर निकल जाए. दूसरा इसके माध्यम से इसमें तेल या चिकनाई डाली जाती है ताकि पेडलॉक को आसानी से खोला या बंद किया जा सके.
Published at : 11 Dec 2022 07:59 AM (IST)
और देखें























