एक्सप्लोरर
पानी में मछली की तरह तैर सकता है यह 'वॉटरप्रूफ' पक्षी, न डूबता है और न ही भीगता है
दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. सभी जानवारों की अपनी-अपनी विशेषता होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पक्षी ऐसी भी है, जो हवा में उड़ने के साथ पानी तैर सकती है.
पूरी दुनिया में पक्षियों को उनकी सुंदरता और उनके उड़ने के कारण जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे, जो पानी में उड़ने के साथ पानी के अंदर भी उड़ सकता है.
1/6

बता दें कि इस पक्षी का नाम पफिन बर्ड है. पफिन बर्ड हवा में उड़ने के साथ ही पानी में भी तैर सकती है. पफिन खासकर उत्तरी अटलांटिक महासागर में पाए जाते हैं. ये पक्षी छोटी मछलियों का शिकार करने के लिए पानी में 200 फीट गहराई तक चले जाते हैं.
2/6

जानकारी के मुताबिक पफिन को पानी में तैरने में कोई परेशानी नहीं होती है. इस पक्षी के पास छोटे और परफेक्ट विंग्स होते हैं, जिनकी मदद से यह तैरती है. यह बर्ड पानी में छोटी मछलियों का शिकार करती है. वहीं तैरते-तैरते ये उनकी तलाश में 200 फीट की गहराई तक पहुंच जाती है.
Published at : 16 Jun 2024 01:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























