एक्सप्लोरर
ये है दुनिया की सबसे साफ़ नदी
Most Cleanest River Of The World: दुनिया में बहु्त सारी नदियां हैं. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे साफ नदी कौन सी है और किस देश में है. चलिए जानते हैं इस नदी के बारे में.
दुनिया में करीब 1,50,000 के आसपास कुल नदियां हैं. इनमें अगर मुख्य नदियों की बात की जाए तो संख्या घटकर 165 के करीब रह जाती है. इन 165 नदियों की लंबाई और चौड़ाई अच्छी मात्रा में है. इनमें हर दिन पानी बहता है.
1/6

इन 165 नदियों में 76 नदियां ऐसी हैं. जिनकी लंबाई 1,000 मील से भी ज़्यादा हैं. भारत में अगर बात की जाए गंगा नदी सबसे लंबी नदी है.
2/6

दुनिया की इन सभी नदियों में कुछ नदियों की स्थिति काफी अच्छी है. तो वहीं कुछ नदियों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. अच्छी स्थिति से मतलब है साफ सफाई. नदी में कचरा ना होना.
Published at : 24 Feb 2024 11:50 AM (IST)
और देखें
























