एक्सप्लोरर
ये है दुनिया की सबसे व्यस्त नदी, जहां से होता है दुनियाभर का व्यवसाय
आपने दुुनिया के सबसे व्यस्त मार्गों और समुद्रों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे व्यस्त नदीं कौनसी मानी जााती है. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.
बता दें चीन की यांग्त्जी नदी को दुनिया की सबसे व्यस्त नदी माना जाता है. इस नदी को चीन की सबसे लंबी नदी होने का तमगा भी हासिल है.
1/5

दरअसल यांग्त्जी नदी से बड़ा व्यापार होता है, यहींं से होकर बड़ी संख्या में विदेशी जहाज गुजरते हैं. साल 2019 में इस नदी से लगभभग 300 करोड़ टन माल का आयात-निर्यात हुआ था.
2/5

यांग्त्जी नदी को एशिया की सबसे लंबी नदी भी माना जाता है. साथ ही ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है. जिसकी कुल लंबाई 6,397 किलोमीटर है.
Published at : 26 Feb 2024 05:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा

























