एक्सप्लोरर
11 महीने तक प्यासा रह सकता है ये जानवर, इस देश से है खास कनेक्शन
दुनिया में कई तरह के जीव हैं जो अपनी अलग-अलग खासियतों के वजह से जाने जाते हैं, लेकिन क्या आपको एक ऐसे जीव के बारे में पता है जो 11 महीनों तक पानी के बिना जिंदा रह सकता है.
पानी जहां इंसान से लेकर जानवरों तक के लिए बहुत जरुरी है, वहीं क्या आप एक ऐसे जीव के बारे में जानते हैं जो बिना पानी पीए 11 महीनों तक जिंदा रह सकता है.
1/5

दरअसल हम सऊदी अब विरासत का प्रतीक माने जाने वाले ओरिक्स की बात कर रहे हैं. इसे रेगिस्तानी हिरन भी कहा जाता है.
2/5

रेगिस्तान में चमकते सफेद ये जीव लंबे समय तक बिना पानी के जीवित रह सकते हैं. अरब क्षेत्र में इन्हें पर्यावरण सुधार का प्रतीक माना जाता है.
3/5

एक समय ऐसा भी था जब इनकी प्रजाति विलुप्ती की कगाार पर पहुंच गई थी, लेकिन इसका सरंक्षण किया गया और अब ये पूरे अरब के जंगलों में नजर आते हैं.
4/5

दरअसल साल 1972 में ओमान के शिकारियों ने आखिरी जंगली अरेबियन ओरिक्स को मार डाला था. इनका शिकार इनके मांस और सिंगों के लिए होता था.
5/5

इसके बाद सऊदी अरब में इनके लिए प्रजनन केंद्र बनाए गए और जब ये समूह में हो जाते तब इन्हें छोड़ दिया जाता. इसी का असर है कि अब इनकी आबादी 60 गुना तक बढ़ गई है.
Published at : 07 Jun 2024 07:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























