एक्सप्लोरर
येे हैं दुनिया के सबसे कमजोर देश, यहां की आर्मी नहीं दे सकती किसी को टक्कर!
सबसे ताकतवर देशों की तो अक्सर बात होती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे कमजोर देश कौनसे हैं और इन देशों को सबसे कमजोर किस आधार पर माना गया है. चलिए आज जान लेते हैं.
दुनिया के कुछ देश सालों से ताकतवर देशों की लिस्ट में बने हुए हैं, वहींं कुछ देश ऐसे भी हैं इस लिस्ट में हर बार आखिरी पायदान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं.
1/5

दरअसल हर साल ग्लोबल फायर पावर के द्वारा दुनिया के सबसे ताकतवर देशोंं की रैंकिंग जारी की जाती है. जिसमें कौनसे देश की सेना कितनी पावरफुल है उस हिसाब से उनका नंबर तय किया जाता है.
2/5

इस रैकिंग में पिछले कुछ सालों से अमेरिका पहले और दूसरे पर रूस अपनी जगह बनाए हुए हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन का नाम आता है.
3/5

वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो आखिरी पायदान पर रहते हैं. तो चलिए आज इन्हीं देशों के बारे में जानते हैं.
4/5

बता दें सैन्य क्षमता के मामले में दुनिया का सबसे कमजोर देश भूटान है. जिसे ग्लोबल फायर पावर की रैंकिंग में सबसे आखिरी स्थान पर रखा गया है.
5/5

भारत के पड़ोसी देश भूटान में 66 साल पहले रॉयल आर्मी की स्थापना की गई थी, हालांकि फिर भी इसकी आर्मी सबसे कमजोर मानी जाती है. हर संकट में भूटान का साथ भारत देता आया है.
Published at : 05 Mar 2024 06:20 PM (IST)
और देखें























