एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के सबसे छोटे देश, भारत के सबसे कम आबादी वाले राज्य को भी टक्कर नहीं दे पाती इनकी कुल जनसंख्या
दुनिया के बड़े देशों के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे दशों के बारे में जानते हैं. चलिए आज आपको दुनिया के सबसे छोटे देशों के बारे में बताते हैं.
पहले नंबर पर है वैटिकन सिटी. इसे दुनिया के सबसे छोटे देशों में गिना जाता है. सिर्फ 44 हेक्टेयर में बसे इस देश की जनसंख्या मात्र 807 है.
1/5

दूसरे नंबर पर है मोनाको. यह देश 2.08 स्क्वायर किलोमीटर में है. यहां की आबादी 39,050 है. इस देश की आधिकारिक भाषा फ्रेंच है. जबकि यहां करेंसी में यूरो चलता है.
2/5

तीसरे नंबर पर है नाउरु (Nauru). यह देश 21 स्क्वायर किलोमीटर में बसा है. इस देश की आधिकारिक भाषा नाउरोन है. यहां डॉलर चलता है. यहां की आबादी 10 हजार के आसपास है.
Published at : 12 Feb 2024 09:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























