एक्सप्लोरर
ये हैं भारत के सबसे ज्यादा रहस्यमयी मंदिर, इनके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप
भारत में कई मंदिर हैं, कुछ मंदिर अपनी रचनात्मक कलाकृति के लिए जाने जाते हैं तो कई मंदिर अपने रहस्यमयी इतिहास के लिए. ऐसे कुछ मंदिरों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

भारत में कई मंदिर हैं, कुछ मंदिर अपनी रचनात्मक कलाकृति के लिए जाने जाते हैं तो कई मंदिर अपने रहस्यमयी इतिहास के लिए. हालांकि हिंदू धर्म में मंदिर एक ऐसी पवित्र जगह है जहां आप मानसिक रूप से शांत हो जाते हैं.
1/6

मंदिरों के अंदर हिंदू धर्म के अनेक देवी देवताओं की मूर्तियां या फिर उनसे संबंध रखती हुई खास और अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं. इन चीजों के पीछे कई ऐतिहासिक और रचनात्मक बातें छिपी होती हैं.
2/6

ऐसे में आइए जानते कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारे में जो अपनी अनूठी विशेषताओं और रहस्यों के लिए मशहूर हैं. दरअसल ऐसे मंदिरों में सबसे पहला नाम आता है कामाख्या मंदिर का.
3/6

कामाख्या मंदिर नीलाचल पहाड़ी पर है, इस मंदिर को सबसे अनोखा इसलिए माना जाता है क्योंकि यहां देवी सती की योनि की पूजा की जाती है. आमतौर पर मंदिरों में पुरुष बेझिझक जा सकते हैं लेकिन इस मंदिर में पुरुषों के जाने पर मनाही है. कहा जाता है कि इस मंदिर की जगह माता सती की योनि गिरी थी.
4/6

तो वहीं सबसे अनोखे रहस्यमयी मंदिरों की लिस्ट में दूसरा मंदिर है पद्मनाभस्वामी मंदिर, इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर को भारत का सबसे धनी मंदिर माना जाता है और साथ ही इस मंदिर के अंदर कई गुप्त तिजोरियां और खजाने हैं. यह मंदिर भारत के केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित है.
5/6

करणी मंदिर को चूहों का मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, दरअसल यह मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले में है. इस मंदिर को अनोखे मंदिरों में से एक इसलिए माना जाता है, क्योंकि इस मंदिर में लगभग 25 हजार से भी ज्यादा चूहे रहते हैं. साथ ही इस मंदिर में चूहों का खाया हुआ प्रसाद दिया जाता है.
6/6

इन मंदिरों में कैलासा मंदिर भी शामिल है, यह मंदिर एलोरा की गुफाओं में बना हुआ है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यह मंदिर एक ही चट्टान को काटकर बनाया गया है. कैलासा मंदिर की लंबाई लगभग 300 फीट है तो वहीं इसकी चौड़ाई 175 फीट है. कहा जाता है कि इस मंदिर को आलौकिक शक्तियों ने बनाया था.
Published at : 27 Mar 2025 12:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट